नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महाश्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महाश्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महाश्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

--15 हजार करोड़ की परियोजनाओं में ऐसे काम हुए, जो पहले कभी नहीं हुए--नगर निगम के स्वच्छता कार्यक्रम के सफाई मित्रों को बांटी किटप्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि महाकुम्भ के लिए प्रयागराज सज रहा है। प्रयाग में ही कई शहर बस गए हैं। हर ओर सुंदर और दिव्य संगम क्षेत्र दिख रहा है। उन्होंने कहा कि घर के बेटी की शादी की तरह महाकुम्भ में सभी सहयोग करें। इसे दिव्य और भव्य बनाने के साथ ही स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है।

नगर विकास मंत्री सोमवार को महाश्रमदान कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने खुद दारागंज में अफसरों और सफाई मित्रों के साथ झाड़ू लगा कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। दशाश्वमेध घाट पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि मैं अपने अनुभवों से कह सकता हूं कि आने वाले वर्ष में होने वाला महाकुम्भ अद्वितीय, दिव्य और भव्य होने वाला है। ऐसा महाकुम्भ आज तक किसी ने नहीं देखा होगा।

इससे पहले नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने मंत्री एके शर्मा और मुख्य सचिव अमृत अभिजात को पौधों के गमले भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, संयुक्त मिशन निदेशक जल निगम अमित सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, भाजपा प्रवक्ता ऋचा सिंह सहित कई पार्षद, अधिकारीगण, सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

--महाकुम्भ को अद्वितीय बनाने में सफाई मित्रों की बड़ी भूमिकानगर विकास मंत्री ने कहा कि इस महाकुम्भ को सुंदर, अलौकिक और अद्वितीय बनाने में सबसे बड़ी भूमिका सफाई मित्रों की है। आपके प्रयासों के बिना हमारे देश का माथा ऊंचा नहीं हो सकता है। अब इस महाकुम्भ के जरिए आपके प्रयासों से दुनिया में प्रदेश और देश का का सिर ऊंचा होने वाला है। पिछले अर्द्धकुंभ में प्रधानमंत्रीजी ने आपके चरण धोए थे। मैं भी आपको पूरे प्रशासन, सरकार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री की ओर से अपके चरणों में वंदन ओर साधुवाद करता था। पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री आए थे तो उनके भाषण में एक तिहाई बातों में सफाई मित्रों की थी।

--सफाई काम में 9000 कर्मचारी लगाए जा रहे, 3200 पहुंचेमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था के लिए 3200 सफाई कर्मचारी नए आ गए हैं। कुल करीब 9000 कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश से अधिकारियों की टीम और मशीनरी डाइवर्ट करके प्रयागराज में लगाई गई हैं, जिससे नगर निगम के प्रयासों में अपना योगदान दे सके। यहां के महापौर एवं नगर आयुक्त का प्रयास दिख भी रहा है। जब 40-45 करोड़ लोग देश-दुनिया से आने वाले हों तो सिर्फ इनका प्रयास काफी नहीं है। ऐसे में बाहर से भी लोगों को इनके सहयोग के लिए भेजा गया है।

--आठ हजार केंद्र, सात हजार करोड़ की राज्य सरकार की परियोजनाएंनगर विकास मंत्री ने कहा पिछले एक-ढेड़ साल के अंदर महाकुम्भ के दृष्टिगत लगभग 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं ने आकार लिया है। यहां हजारों की संख्या में ऐसे काम किए गए हैं, जो प्रयाग में पहले कभी नहीं हुए। 2019 से कुम्भ और अर्द्धकुंभ का साक्षी रहा हूं, लेकिन ऐसा दिव्य और भव्य कभी नहीं था। लगभग 8000 करोड़ की केंद्र सरकार की परियोजनाएं उसमें हैं। उसमें रेलवे है, नेशनल हाईवे है, एयरपोर्ट का काम है। उसी प्रकार राज्य सरकार की लगभग 7 हजार करोड़ की परियोजना है, जिसमें सड़कें, नालियां, घाट, गलियों का काम हुआ है। अब वो काम लगभग पूरे हो चुके हैं।

--जहां बड़े काम होते हैं, तो छोटे दुष्परिणाम भी होते हैंमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जहां बड़े काम होते हैं, वहां उसके छोटे-छोटे दुष्परिणाम भी होते हैं। सड़क बनेगी तो बालू रखी होगी। बिल्डिंग बन रही होगी तो उसका मलबा पड़ा होगा, इस तरह के अनुभव सबके हैं। फिर कुछ रुकावटें आती हैं और दैनिक सफाई की जरूरत पड़ती है। इसलिए यह सफाई महायज्ञ बहुत जरूरी थी। इसके लिए सड़कों में, गलियों में झाड़ू लेकर उतरना चाहिए।

--सड़क पर गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई करेंमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, सड़क किनारे जो चाय-समोसा बेचते हैं, उसका दोना पत्तल क्यों सड़क पर फेंका जाना चाहिए, उसके लिए डस्टबीन लगाएं। जो दुकानदार ऐसा नहीं करते उन्हें प्रशासन दंडित करें। अब अगर कोई प्रयाग, तीर्थ क्षेत्र में गंदगी करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में हम नहीं चूकेंगे। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखें। संगम में स्नान करने वाले इस बात का विशेष ध्यान रखें की नदी में फूल-माला न डालें। यूनेस्को ने हमारे इस महाकुंभ को विश्व विरासत में स्थान दिया है। इसके बाद हमारी और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के साथ भारत की अर्थव्यवस्था, आईटी, एआई का भी प्रतीक होगा। यह जब ऐसे समय में महाकुंभ हो रहा है, जब हम गंदगी को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आप सभी हमारा साथ देंगे, हमारा सहयोग करेंगे।

--मेयर बोले-मुस्कुराइये, आप प्रयागराज में हैंमहापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि, हमारे मंत्री ऐसे निर्मल मन के हैं कि खुद सफाई कर्मियों के पास जाकर मिलते हैं। हमारा प्रयास है कि महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ ही स्वच्छ बनाएं। दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि इस शहर में इतने विकास कार्य हुए हैं कि अब देखकर मन खुश हो जाता है। महापौर ने कहा कि, मुस्कुराइये कि आप प्रयागराज में हैं।