केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार काे आएंगे
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार काे आएंगे
जाैनपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को मछलीशहर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में आएंगे। भाजपा के नेता जगत नारायण दुबे की पौत्री की शादी में शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रोटोकाल के अनुसार 19 जनवरी को दिन 11 बजे प्रयागराज से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजकर 10 मिनट पर राजनाथ सिंह मछलीशहर के निजामुद्दीपुर गांव पहुंचेंगे। यहां पर पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे की पौत्री की शादी समारोह में शामिल होने के बाद 11 बजकर 50 मिनट पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।