भाजपा नेताओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साल 2025 की पहली मन की बात
भाजपा नेताओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साल 2025 की पहली मन की बात
फारबिसगंज/अररिया, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को साल 2025 की पहली मन की बात की। भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा पीएम के मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र के प्रति सामूहिक प्रयासों और इच्छा शक्ति से विकसित भारत के निर्माण संकल्पना को सुदृढ करता है।
विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने आगामी 75वें गणतंत्र दिवस समारोह और लोकतंत्र को आकार देने में भारत के संविधान के महत्व पर जहां विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ, गर्व के साथ जुड़ जाती है तो उसकी जड़ें और मजबूत होती हैं। तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है और पीएम ने भारत की उपलब्धियों और प्रगति का उल्लेख किया और साथ ही उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा करते हुए बताया कि कुंभ में कई दिव्य योग बन रहे हैं। ये उत्सव विविधता में एकता का है। संगम की रेती पर पूरे भारत के ही नहीं विश्व के लोग जुट रहे हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही परंपरा में कहीं कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं किया जा रहा है।
इस खास मौके पर संदीप कुमार, किशन शर्मा, विपुल सिंह,राजेश्वर साह,विकास सिंह, विकास ठाकुर, निहाल ठाकुर,चंद्र आदित्य शर्मा, करण साह, भूषण तिवारी,गौरी शंकर शर्मा आदि मौजूद थे।