यूपी बोर्ड : 34,321 परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा
यूपी बोर्ड : 34,321 परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा
प्रयागराज, 26 अगस्त । यूपी बोर्ड के वर्ष 2022 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर में कराई जाएगी। इंटरमीडिएट के लिए सभी 75 जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि हाईस्कूल में परीक्षा के लिहाज से संवेदनशील जिला गाजीपुर में तीन और बलिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिलों में मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें कुल 34,321 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने देते हुए बताया है कि परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली में सबह आठ से 11.15 बजे तक हाईस्कूल के और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 17,745 और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 16,576 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 651 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में दोनों पालियों में परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थी मोबाइल व अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर की निगरानी में कराई जाएगी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।