लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए अभियान चलायेगी विहिप
विहिप का मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
लखनऊ, 27 अगस्त । विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह विक्रांत खंड गोमती नगर स्थित शिक्षण संस्थान एसकेडी एकेडमी के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता एवं राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि विहिप ने अब तक 63 लाख हिन्दुओं को मतांतरित होने से बचाया और नौ लाख से अधिक लोगों की घर वापसी कराने में सफल रहा। प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की सफलता के बाद विहिप ने देश में गो हत्या पर प्रतिबंध, मतांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। देश के सभी प्रखंडों में सेवा केंद्र शुरू करने और सभी पंचायतों में समिति गठित करने में विहिप के कार्यकर्ता लगे हैं।
स्वामी भास्करान नंद महाराज ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद सर्वे भवन्तु सुखिनः की विचारधारा को जन-जन में प्रतिष्ठित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज समरस एवं समृद्ध था। मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दू समाज की एकता को नष्ट करने का काम किया।
कार्यक्रम में विहिप के प्रांत कोषाध्यक्ष अलोपी शंकर मौर्य, लखनऊ पूरब के जिला अध्यक्ष अजय जैन, भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, विहिप पूरब कार्याध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष समरेंद्र सिंह, सह जिला मंत्री दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मनोज सिंह, बजरंग दल विभाग सह संयोजक विजय बजरंगी और सह समरसता प्रमुख राजेश विश्वकर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धर्मेंद्र गौर ने किया।