सूबेदारगंज से सीधे श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए यात्रा हुई आसान : प्रवीण पटेल

सूबेदारगंज से सीधे श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए यात्रा हुई आसान : प्रवीण पटेल

सूबेदारगंज से सीधे श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए यात्रा हुई आसान : प्रवीण पटेल

प्रयागराज, 05 सितम्बर । महापौर गणेश केसरवानी एवं विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की उपस्थिति में फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने वृहस्पतिवार को गाड़ी 14033 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस के सूबेदारगंज तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन से यात्री सूबेदारगंज से सीधे श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए आसानी से यात्रा कर पाएंगे।

सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि प्रयागराज क्षेत्र के जनता की सुविधा के लिए रेलवे निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज इस ट्रेन के विस्तार का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस गाड़ी के चलने से पूर्व प्रयागराज से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली या जम्मू से गाड़ी बदलनी पड़ती थी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों को विस्तारित किया जा रहा है, नई गाड़ियों की संख्या बढ़ायी जा रही है, विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है और उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। सांसद ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया।

महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के तीर्थ स्थलों को सुदृढ़ किया जा रहा है और एक दूसरे से जोड़ा भी जा रहा है। इससे श्रद्धालु आसानी से तीर्थस्थलों पर जा सकेंगे। इससे राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत मजबूत होगी। उन्होंने जम्मू मेल के सूबेदारगंज तक विस्तार के लिए रेल प्रशासन को बधाई दी।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में रेलवे में बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव हुआ है और अब यह विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के इस क्रम में आधारभूत संरचना के कार्य, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का विकास, प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास, नई गाड़ियों का संचालन, वन्दे भारत ट्रेनों के संचालन आदि कार्य हो रहे हैं।

अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य ने बताया कि गाड़ी 14033 सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू मेल एक्सप्रेस, सूबेदारगंज से प्रातः 10ः35 बजे प्रस्थान कर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अगले दिन 09ः15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी के आगमन-प्रस्थान का समय फतेहपुर पर 11ः40-11ः42 बजे, गोविंदपुरी पर 13ः10-13ः15 बजे, टूंडला जंक्शन 15ः58-16ः00 बजे, अलीगढ़ 17ः08-17ः10 बजे एवं दिल्ली जंक्शन पर 19ः55-20ः10 बजे होगा।



वापसी में यह गाड़ी (14034) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 15ः20 बजे प्रस्थान कर सूबेदारगंज अगले दिन 12ः35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी के आगमन-प्रस्थान का समय एवं दिल्ली जंक्शन पर 04ः05-04ः20 बजे, अलीगढ़ 06ः08-06ः10 बजे, टूंडला जंक्शन 07ः06-07ः08 बजे, गोविंदपुरी 09ः25-09ः30 बजे एवं फतेहपुर पर 10ः25-10ः27 बजे होगा। अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सूबेदारगंज अमृत सागर एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य निरीक्षक प्रियरंजन ने किया।