महाकुम्भ में सनातन संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखेगी : गणेश केसरवानी
महाकुम्भ में सनातन संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखेगी : गणेश केसरवानी
-सनातन धर्म से ही पूरी दुनिया को मानव कल्याण के सेवा की शिक्षा मिलती है : गणेश केसरवानी-दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरित
प्रयागराज, 29 नवम्बर (हि.स.)। मानव कल्याण की सेवा ईश्वर की प्रेरणा से प्राप्त होती है और सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो मानव कल्याण की सेवा करने की शिक्षा पूरी दुनिया को देती है। यहां लगने वाले महाकुम्भ में सनातन संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखेगी।
उक्त विचार महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर ओम जागृति सेवा संस्था द्वारा दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करते हुए व्यक्त किया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि गरीब एवं दिव्यांग भाई बहनों की सेवा का व्रत लेकर ओम जागृति सेवा संस्था निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए मानव कल्याण सेवा का अनुपम उदाहरण बना है।
कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष नीरज केसरवानी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि आज पूरी दुनिया बारूद की ढेर पर बैठी है। क्योंकि लोगों ने मौत का समान बना लिया है और इस संकट से बचने के लिए सभी सनातन संस्कृति की ओर निहार रहे हैं। क्योंकि मानव कल्याण का केंद्र सिर्फ और सिर्फ भारत की सनातन संस्कृति है, जो सभी की कल्याण की कामना करता है, पूरे ब्रह्मांड को परिवार मानता है। जिसकी झलक प्रयागराज की पावन धरती पर लगने वाले दिव्य एवं भव्य कुम्भ में दुनिया को दिखाई देगा।
समाजसेवी हरिओम साहू ने कहा कि समाज के वंचित कमजोर लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नीरज केसरवानी एवं संयोजक अजय अग्रहरि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर महापौर ने कुल 321 कम्बल वितरित किए। संचालन पारस केसरवानी एवं सुमित जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में रामजी गुप्ता, राजा मेहरोत्रा, ज्ञान केसरवानी, कमलेश केशरवानी, राजू जायसवाल, रिंकू जायसवाल, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, प्रमोद जायसवाल, पार्षद नीरज गुप्ता, सुनील केसरवानी, अशोक गुप्ता, अभिलाष केसरवानी, किशन जायसवाल आदि संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------