उत्तर प्रदेश के स्कूल 15 मई तक बंद
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूलों को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी थी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि मई में अगली तारीखों का ऐलान होगा। कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए CBSE ने कल ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था जबकि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। मध्य प्रदेश, हिमाचल और महाराष्ट्र भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर चुके हैं।