महाकुंभ में डुबकी लगाने गया था परिवार, पीछे चोरों ने साफ कर दिया घर

महाकुंभ में डुबकी लगाने गया था परिवार, पीछे चोरों ने साफ कर दिया घर

महाकुंभ में डुबकी लगाने गया था परिवार, पीछे चोरों ने साफ कर दिया घर

मुरादाबाद, 16 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाला परिवार मौनी अमावस्या महाकुंभ में स्नान करने गया तो चोरों ने उनके मकान को निशाना बना लिया। चोर घर से नकदी-जेवर समेत कीमती सामान बटोर ले गए। पुलिस ने मामले में 15 दिन बाद तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी निवासी शैलेंद्र कंचन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 28 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे। 31 जनवरी को परिवार समेत वापस आ गए थे। शैलेंद्र ने बताया कि उनके मकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था जबकि अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसके अलावा अलमारी में रखी 15 हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे। थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामले में आज तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।