पुणे में हुई राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इविवि की टीम ने किया प्रतिभाग

पुणे में हुई राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इविवि की टीम ने किया प्रतिभाग

पुणे में हुई राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इविवि की टीम ने किया प्रतिभाग

प्रयागराज, 18 फरवरी । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने आई0एल0एस0 लॉ कॉलेज, पुणे में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

यह जानकारी इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने दी। इस अवसर पर आदित्य कुमार, आकांक्षा सिंह और आस्था तिर्की की टीम प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्ट रही। आकांक्षा सिंह को प्रथम सर्वश्रेष्ठ वक्ता और आदित्य कुमार को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया। टीम ने मूट कोर्ट कमेटी बी.ए.एलएल.बी.(ऑनर्स), विधि संकाय के मार्गदर्शन में संयोजिका डॉ. सोनल शंकर की देख-रेख में मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. आदेश कुमार और अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।