नहाते समय संतुलन बिगड़ने से पलटी नाव, पिता-पुत्र की मौत
तीन अन्य को रेस्क्यू कर बचाया, क्षेत्र में शोक का माहौल
झांसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। एरच थाना क्षेत्र में शनिवार को जन्मदिन में शामिल होने आए कुछ लोग बेतवा नदी में नहाने गए। नहाते समय नियंत्रण गड़बड़ हो जाने के चलते नाव पलट गई। पानी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि नाव में सवार तीन अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।
शनिवार को दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि बेतवा नदी के ढिकौली घाट पर 5 लोग नाव पलटने से डूब गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अथक प्रयासों के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं पिता राकेश कुशवाहा (40) और अंशुल (18) को बचाया नहीं जा सका। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। घटना के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने बताया कि बेतवा नदी में नौका विहार के दौरान यह हादसा हुआ। दो लोगों की मौत हो चुकी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है।