भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा: सूर्य प्रकाश
भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा: सूर्य प्रकाश

जौनपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)।कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जौनपुर पब्लिक स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। ज्ञापन में पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की गई।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा। उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में वापस शामिल करने की मांग भी रखी। विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियों ने देशवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ सीडी सिंह ,थॉमस जोसफ, अनिल कुमार मौर्य, डॉ ओम प्रकाश सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ पीके सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, शिव प्रसाद सिंह, नोमान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।