यशोदानगर की सड़क का बदलेगा स्वरूप, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
यशोदानगर की सड़क का बदलेगा स्वरूप, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
कानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को सीएम ग्रिड योजना में यशोदानगर की सड़क को शामिल करते हुए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया है। इस पूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय के साथ-साथ तमाम भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इलाकाई लोगों को मिली इस बड़ी सौगात के बाद नारेबाजी कर आभार प्रकट किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विकास की एक श्रृंखला जो विगत कई वर्षों से चलाई जा रही है, वह निरंतर जारी रहेगी। अगले दो महीने इसी तरह के और भी शिलान्यास के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसके तहत हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी ना हो। पहले यह नारा था कि छावनी जैसा विकास जनता की आस, अब यह नारा हो गया है कि महाराजपुर का सबसे अच्छा विकास। आगे उन्होंने कहा कि यशोदानगर में पहले जब हम लोग आते थे तो यह लगता था कि किस में सड़क से अंदर की ओर आया जाए। आज यह स्थिति है कि यशोदा नगर की लगभग 90 प्रतिशत सड़कें बनाई जा चुकी है। कार्यक्रम का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर महानगर की महापौर प्रमिला पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, सुमित कश्यप, अनीता परमार, नंदू शुक्ला, ज्ञानू अवस्थी, कैलाश पांडेय, संतोष साहू, अतुल शुक्ला, सौम्या शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, भवानी शंकर राय, पवन दीक्षित, श्रीकांत मिश्रा, कनक शर्मा सहित नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिवाकर भास्कर सहित लोग मौजूद रहे।