प्रमुख सचिव ने सरकार की उपलब्धियों को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिये निर्देश
प्रमुख सचिव ने सरकार की उपलब्धियों को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिये निर्देश

-व्यापक जनसहभागिता के साथ करायें कार्यक्रम-विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लाभार्थिंयों को कराया जायेगा लाभान्वित
प्रयागराज, 22 मार्च (हि.स.)। प्रमुख सचिव-नोडल अधिकारी एम0 देवराज शनिवार को सर्किट हाउस में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सरकार की उपलब्धियों, जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मान समारोह वितरण आदि कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला पंचायत परिसर में 25, 26 एवं 27 मार्च को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक अधिकारी से उनके विभाग द्वारा कौन-कौन से कार्यक्रम/गतिविधियां की जायेगी, की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है और विकास की बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिन्हें जनसामान्य को जानकारी देने हेतु जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम किए जाने और इन कार्यक्रमों में ज्यादातर लोगों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करने के लिए कहा।
उन्होंने इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों का फीडबैक भी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि लोगों को सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और वे ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25, 26 एवं 27 मार्च को प्रत्येक दिन विचार गोष्ठी, संवाद सम्मेलन, अन्नदाता किसान समृद्धि, महिला सशक्तीकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय थीम आधारित व अन्न विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा। लोगो को विभिन्न विभागों द्वारा सम्बंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व पात्र लाभार्थिंयों को योजना से लाभान्वित भी कराया जायेगा। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में जानकारी दी। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्ययोजना की जानकारी दी।