राम मन्दिर की वर्षगाँठ पर निरंजनी अखाड़े में श्रद्धांलुओं कों बाटी गई मिठाई
राम मन्दिर की वर्षगाँठ पर निरंजनी अखाड़े में श्रद्धांलुओं कों बाटी गई मिठाई
महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी(हि.स.)। राम मन्दिर की वर्षगांठ पर श्री पंचायती निरंजनी अखाडे़ की छावनी में श्री राम के जयकारों की गूंज उस वक्त गूंज उठी जब अयोध्या में राम मंदिर की वर्षगांठ को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने अखाड़े के संत महापुरुषों के साथ महाकुंभ प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं को मिठाई बांट कर मनाई। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राम मन्दिर की ऐतिहासिक सफलता और भगवान श्रीराम के आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हैं।
उन्होंने कहा कि संत महापुरुषों ने इस दिन को खुशी और आस्था का प्रतीक मानकर अपनी आस्था को व्यक्त किया है और श्रद्धालुओं को एकजुट होकर धर्म और संस्कृति की महिमा को फैलाने की प्रेरणा दी हैं।
अखाड़े के सचिव महंत राम रतन गिरी ने कहा कि राम लला जबसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुए, उस दिन से सनातन धर्म में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उसी ख़ुशी का आज वो दिन फिर से आया है उसी ख़ुशी मे मिठाई खिलाकर श्रद्धालुओं का मुंह मीठा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राम लला के मंदिर में पुनः प्रतिष्ठित होने से न केवल हिंदू समाज की आस्थाएं मजबूत हुईं, बल्कि यह संपूर्ण सनातन धर्म की विजय का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पूरे देश में धार्मिक एकता, गौरव और संघर्ष की विजय का साक्षी बना है और इससे सर्व समाज में एक नई प्रेरणा जाग्रत हुई।
परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सबके आराध्य हैं, और जगत के पालनहार हैं। इनकी शरण में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है,भगवान श्री राम उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर श्री महंत शंकारानंद, श्री महंत ओमकार गिरी, श्री महंत दिनेश गिरी ,श्री महंत राधे गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी,महंत राकेश गिरी,महंत शिववन,महंत राजगिरी,आदि के संग अन्य संत महापुरुष मौजूद रहे।