मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने दी महाकुंभ मेले पर शुभकामनाएं
मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने दी महाकुंभ मेले पर शुभकामनाएं
बरेली, 10 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने महाकुंभ मेले के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं और साधु-संतों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि महाकुंभ का मेला शांति और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो, यही उनकी ख्वाहिश है।
मौलाना रज़वी ने प्रयागराज के मुसलमानों से अपील की कि महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और गांवों से श्रद्धालु गुजरें, वहां फूलों की वर्षा करके उनका अभिनंदन करें। इससे आपसी सद्भाव और प्रेम का संदेश जाएगा।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और खाने-पीने की शानदार व्यवस्थाएं की गई हैं। मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो कदम उठाए हैं, वे सराहनीय हैं।
मौलाना ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि वक्फ की संपत्तियां गरीब, कमजोर और जरूरतमंद मुसलमानों की मदद के लिए थीं लेकिन वक्फ बोर्ड के कुछ लोगों ने भू-माफियाओं से मिलकर इन्हें बर्बाद कर दिया। उन्होंने वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि यह समाज के कल्याण और जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल हो।