स्टॉफ नर्स का पूर्व घोषित परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी

55 अभ्यर्थी बाहर, 146 श्रेष्ठता के आधार पर चयनित

स्टॉफ नर्स का पूर्व घोषित परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी

प्रयागराज, 23 अगस्त । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पु/म) परीक्षा 2021 का परिणाम 04 जनवरी 2022 को घोषित हुआ था। जिसे रद्द कर आज पुनः परिणाम घोषित किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अनुभव के अंकों के सम्बन्ध को संज्ञान में लेते हुए अनुभव प्रमाण पत्रों की पुनर्सन्निरीक्षा की गई। जिसके आधार पर पूर्व परिणाम रद्द करते हुए आज मंगलवार को पुनः परिणाम घोषित किया गया है।

यह जानकारी आयोग के सचिव जगदीश ने देते हुए बताया है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की उक्त समिति की अनुशंसा पर पाया गया कि पूर्व में औपबंधिक रूप से चयनित 55 अभ्यर्थी निर्धारित मानक से कम अंक धारित करने के कारण परिणाम से बाहर हो रहे हैं एवं 146 अभ्यर्थी श्रेष्ठता के आधार पर चयन परिणाम में सम्मिलित हो रहे हैं।

सचिव ने बताया है कि कुल 4743 रिक्तियों के सापेक्ष 3105 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किये गये हैं तथा 1638 रिक्तियां निर्धारित अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनभरी रह गई। जिन्हें अग्रेनीत किया गया है। सचिव ने यह भी कहा है कि चयन परिणाम में सभी सफल अभ्यर्थी अपने वांछित अभिलेखों के सत्यापन हेतु आयोग में निर्धारित समय में अवश्य प्रस्तुत कर दें अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।