दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरी प्रयागराज व हरिद्वार के श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा
गाड़ी सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृत्ति में वृद्धि
प्रयागराज, 01 जून । रेल प्रशासन ने यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों को जोड़ने वाली मुख्य ट्रेन गाड़ी सं. 14113-14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बुधवार को बताया कि पूर्व में यह गाड़ी सप्ताह में 03 दिन संचालित होती थी, अब इसका संचालन सप्ताह में 05 दिन होगा। यह गाड़ी सूबेदारगंज से प्रारम्भ होकर फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला अलीगढ़, राजघाट नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, राजा का साहसपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंदोक, लक्सर, हरिद्वार के रास्ते होते हुए देहरादून तक जाती है। गाड़ी सं.14113-14 में एसएलआर 01, एसएलआरडी 01, सामान्य श्रेणी 03, स्लीपर श्रेणी 05, एसी तृतीय श्रेणी 04, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी 01 सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे। उक्त गाड़ी सं. 14113-14 अब सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस अब सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।