अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र निरस्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई
अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र निरस्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ, 01 जून । भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए राज्य स्तरीय स्कूटनी कमेटी ने बुधवार को जांच के बाद सोनभद्र निवासिनी रूबी प्रसाद के पक्ष में जारी अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र को तत्काल निरस्त करने एवं जब्त करने की संस्तुति की है।
इस प्रकरण के शिकायतकर्ता और उप्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने बताया कि राज्य स्तरीय स्कूटनी कमेटी में जिलाधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया है कि वह अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से बनवाये गये प्रमाण पत्र के सम्बंध में अभ्यर्थी या यथा स्थिति उसके माता-पिता या अभिभावक के विरूद्ध झूठा दावा करने के लिए अभियोजन की कार्यवाही करायें। सम्बंधित राजस्व अधिकारी तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए समिति को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
उपाध्यक्ष ने पद से दिया त्याग पत्र
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बुधवार को अपने पद से त्याग पत्र दिया है। प्रदेश सरकार ने श्री कुमार का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है।उन्हें 16 जून 2021 को उप्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया था।