प्रयागराज: बारह घंटे के दौरान सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

प्रयागराज: बारह घंटे के दौरान सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

प्रयागराज: बारह घंटे के दौरान सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

प्रयागराज, 01 जून। जनपद में बारह घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई।

पहली घटना फाफामऊ थाना क्षेत्र के बारी धारूपुर गांव निवासी राम प्रसाद (45) पुत्र रामरूप पटेल नगर निगम का कर्मचारी कर्मचारी था। वह बुधवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला। रास्ते में बहोरिया तालाब के पास कार की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ही मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के मसिका गांव निवासी रामबाबू तिवारी (58) पुत्र राजनाथ बुधवार घर से पैदल कहीं जाने के लिए निकला। गांव के बाहर वह किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

तीसरी घटना मंगलवार देर रात कोरांव थाना क्षेत्र के मेड़ी गांव के पास बेकाबू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि कोरांव के चन्दापुर गांव निवासी विनय कुमार 18 वर्ष पुत्र विन्ध्वासिनी और पड़ोसी गांव भरतीपुर निवासी रोहित कुमार (28) पुत्र राम बहादुर एवं उसका छोटा भाई श्याम सुंदर सिंह (22) एक ही मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में गए थे। वहां से वापस लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।