जारी रहेगा बर्फीली हवाओं का कहर, ठंड से राहत की उम्मीद कम

जारी रहेगा बर्फीली हवाओं का कहर, ठंड से राहत की उम्मीद कम

जारी रहेगा बर्फीली हवाओं का कहर, ठंड से राहत की उम्मीद कम

कानपुर,12 जनवरी । बर्फीली हवाओं का कहर अभी जारी रहेगा। दस दिन बाद बुधवार को धूप ने थोड़ी राहत दी लेकिन गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। सुबह एवं शाम को ठंड से बचने के लिए लोग आग ताप कर जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि 4.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।



सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय कहना है कि 14 जनवरी तक धूप निकलने की संभावना नहीं है। इसके बाद धूप निकलेगी लेकिन बर्फीली हवाओं का सितम बढ़ने की संभावना है। इससे लोगों को ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है। इस बीच अधिकतम तापमान एक झटके में छह डिग्री लुढ़ककर 13.4 पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री गिरकर 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बार पड़ रही कड़ाके की ठंड ने हिलाकर रख दिया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

14 जनवरी के बाद धूप निकलने की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिक कहना है कि 14 जनवरी तक धूप निकलने की संभावना नहीं है। इसके बाद धूप निकलेगी लेकिन बर्फीली हवाओं का कहर और भी बढ़ जाएगा। इससे लोगों को ठंड से जल्द राहत नहीं मिलेगी। पहली से 10 जनवरी तक कोहरे की वजह से सूरज ठीक से निकल नहीं पाया। बुधवार का दिन छोड़ दें तो बाकी दिन लोग धूप के लिए तरसते रहे। मौसम विभाग के अनुसार इन 11 दिनों में पांच घंटे ही ठीक से सूरज के दर्शन हुए हैं।

अभी कोहरा और होगा घना

मौसम विभाग के मुताबिक हाई क्लाउड अभी बने रहेंगे। सुबह और रात में घना कोहरा छाया रहेगा। गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे की वजह से सुबह निकलने वाले मॉर्निंग वाकर्स न के बराबर ही निकल रहे हैं। वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।