कौशाम्बी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की उठी मांग

निष्प्रोज्य पड़े ट्रस्ट के अस्पताल को कोरोना अस्पताल बना तो एक बार में होगा 500 अधिक लोगो का इलाज

कौशाम्बी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की उठी मांग
 
संक्रमण काल में कोरोना जनपद की जनता पर कहर बन कर टूटे, उसके पहले जनपद में आक्सीजन प्लांट और कोरोना का बड़ा अस्पताल बनाये जाने की मांग उठी है। डिस्ट्रिक को-आपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य व् भाजपा विधायकों से पहल किये जाने की मांग की है। 
 

डीसीएफ के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल के मुताबिक उन्होंने जनपद के सिराथू, चायल व् मंझनपुर के भाजपा विधायकों से आग्रह किया है कि वह कराहती मानवता को बचाने के किये अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट विहीन कौशाम्बी को नया ऑक्सीजन प्लांट निर्मित किये जाने की दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाये। उन्होंने जनपद के भरवारी क़स्बा स्थित निष्प्रयोज्य भवंस मेहता ट्रस्ट के अस्पताल को कोरोना अस्पताल के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या विकसित करने की अनुशंसा करे। ताकि जनपद की संक्रमण से कराह रही जनता को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। 
 
कौशाम्बी में अब तक कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है। जिले के अस्पतालों को आज भी ऑक्सीजन के लिए पडोसी जिलों का मुँह देखना पड़ रहा है।