मुख्यमंत्री योगी शाम को वाराणसी पहुंचकर लेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी शाम को वाराणसी पहुंचकर लेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी शाम को वाराणसी पहुंचकर लेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

वाराणसी,12 जनवरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रमों गंगा विलास क्रूज की रवानगी और टेंट सिटी के उद्घाटन् कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों में कड़ाके की ठंड व कोहरे के बावजूद जुटा है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन से अपरान्ह 3:30 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर आयेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस आएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम जाएंगे।

इसके बाद वे जवाहर नगर खोजवा स्थित जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह पर आयोजित भागवत कथा में भाग लेंगे। इस दौरान उनके स्वामी डॉ. राम कमल दास वेदांती से मुलाकात की भी योजना है। यहीं से मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में जायेंगे। दर्शन पूजन के बाद वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को सुबह रविदास घाट पहुचेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेंगे।



गंगा विलास क्रूज की रवानगी और टेंट सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ लौट जाएंगे।



उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ने के लिए केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी गुरुवार अपरान्ह तक शहर में पहुंच जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।