पुलिस स्मृति दिवस: ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस: ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस: ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी, 21 अक्टूबर। अपने कर्तव्य की बलि बेदी पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक परिसर में गुरूवार को याद किया गया। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित समारोह में वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया।

इस अवसर पर शहीद जवानों को सलामी देने के साथ शोक परेड आयोजित की गई। कार्यक्रम में जनपद पुलिस के साथ, एलआईयू, फायर ब्रिगेड, पीएसी सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। एडीजी जोन ने शहीद हुये पुलिसकर्मी के परिजनों को भी समारोह के दौरान सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान अपने प्राण को बलिदान कर देना, राष्ट्रभक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रत्येक वर्ष देश के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान देश व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्हीं जवानों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है।

स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही उनके परिवार वालों को यह विश्वास दिलाया जाता है कि पूरा पुलिस बल उनके साथ है। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, आई जोन एस.के. भगत, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और अन्य अफसर भी मौजूद रहे।