एग्जिट पोल में पराजय देख अखिलेश पूरी चुनावी प्रक्रिया को ही कोस रहे हैंः नन्दी

मतगणना तैयारी को लेकर नन्दी ने मतगणना अभिकर्ताओं के साथ की बैठक

एग्जिट पोल में पराजय देख अखिलेश पूरी चुनावी प्रक्रिया को ही कोस रहे हैंः नन्दी

प्रयागराज, 09 मार्च । उत्तर प्रदेश के साथ ही प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है, लेकिन एग्जिट पोल में अपनी पराजय देखकर अखिलेश यादव बौखलाहट में पूरी चुनावी प्रक्रिया को ही कोस रहे हैं।मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर दक्षिणी से भाजपा प्रत्याशी नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह दावा किया।

प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी मंत्री नन्दी सुबह तैयार होकर और ईश्वर की आराधना के बाद मतगणना की तैयारियों में जुट गए। संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद नन्दी दोपहर में मुट्ठीगंज स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे। जीत की संभावनाओं से पूरी तरह आश्वस्त कार्यकर्ताओं और उत्साही समर्थकों ने नन्दी का जोरदार स्वागत किया।

नन्दी ने चुनाव कार्यालय में ही बने मीटिंग हाल का उद्घाटन फीता काटकर किया। जहां उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। मतगणना के तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतगणना अभिकर्ताओं को जानकारी दी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, उपाध्यक्ष राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, अनिल केसरवानी झल्लर, पदुम जायसवाल, केएस अवस्थी आदि मौजूद रहे।

विपक्ष द्वारा ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने और हंगामा किए जाने की घटना का जवाब देते हुए नन्दी ने कहा कि लोकतन्त्र में जनता का जनादेश सर्वोच्च होता है। अपने कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। नन्दी ने कहा कि 2017 की तरह इस बार भी जनता गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों का सफाया कर देगी।

नन्दी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम की सुरक्षा को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश जी दिल बड़ा करिये और जनता जनार्दन के निर्णय को स्वीकार करने का साहस पैदा कीजिये।