वाराणसी : कड़ी सुरक्षा के बीच 16-16 टेबल पर मतगणना होगी, चक्रवार दी जाएगी जानकारी
पांडेयपुर-पहाड़िया मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा
वाराणसी, 09 मार्च । प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहड़िया मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना में डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी। इसके बाद ईवीएम खोल मतगणना होगी।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रेक्षक, वरिष्ठ अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों, राजनीतिक पार्टियों के काउंटिंग एजेंट, मीडिया के मौजूदगी में सभी आठ विधानसभाओं के लिए 16-16 टेबल पर मतगणना होगी। एक टेबल हर विधानसभा में आरओ के लिए होगा, जो चक्रवार परिणाम की जानकारी देगा।
उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों के 17-17 प्रतिनिधियों के पास बनाए जाएंगे। मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। उनके लिए टीवी लगाकर उन्हें चक्रवार जानकारी दी जाएगी। सबसे कम बूथ वाले विधानसभा शहर दक्षिणी का चुनाव परिणाम सबसे पहले और अधिक बूथों वाली विधानसभा कैंट का सबसे अंत में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
मतगणना स्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर लागू होगा यातायात प्रतिबंध
पहड़िया मंडी में गुरूवार को मतगणना होगी। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने पांडेयपुर-पहड़िया मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू किया है। इस मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से मतगणना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ही वाहन आ—जा सकेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार मतगणना एजेंट के वाहनों को काली माता मंदिर से पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि सभी मतगणना एजेंट के बाइक व कार को काली माता मंदिर से आवास विकास भक्ति नगर रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो आगे अपने निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को खड़ा करेंगे। वहां से पैदल पहडिया मंडी के गेट नंबर तीन से अंदर प्रवेश करेंगे। काली माता मंदिर से किसी भी वाहन को पहड़िया मंडी नहीं आने दिया जाएगा। यह वाहन पंचकोशी से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। आजमगढ़ से पांडेयपुर चौराहा होते हुए काली मंदिर आने वाले वाहनों को हुकुलगंज से चौकाघाट की ओर निकाला जाएगा। इसी तरह
पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर से कालीमाता मंदिर की तरफ रोक रहेगी। यह वाहन ओवरब्रिज के नीचे पांडेयपुर चौराहे से होकर गंतव्य को जाएंगे। चौबेपुर, सारनाथ से आने वाले वाहनों को आशापुर चौराहे से पुराना पुल होते हुए कज्जाकपुरा निकाला जाएगा। गाजीपुर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन आशापुर तक ही रहेंगी। काली माता मंदिर से पहड़िया चौराहे तक पड़ने वाले कट्स गली से भी किसी प्रकार के वाहनों को जनपद वाराणसी-गाजीपुर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा।