निराधार विवाद के बाद बिना ईवीएम के ही मतगणना कर्मचारियों को दिया गया प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण

निराधार विवाद के बाद बिना ईवीएम के ही मतगणना कर्मचारियों को दिया गया प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण

निराधार विवाद के बाद बिना ईवीएम के ही मतगणना कर्मचारियों को दिया गया प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण

वाराणसी, 09 मार्च । मतगणना के पूर्व ईवीएम को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच बुधवार को वाराणसी में 928 मतगणना कर्मचारियों को उदय प्रताप कालेज में प्रशिक्षण दिया गया। निराधार विवाद को देख कालेज में कॉउटिंग कर्मचारियों का प्रशिक्षण 16 कमरों में बिना ईवीएम, प्रोजेक्टर और वीडियो के आधार पर चल रहा है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि यह कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण है। प्रथम प्रशिक्षण में इनको ईवीएम से वोट गिनना सीखा दिया गया था। उन्होंने बताया कि ईवीएम के बारे में कल लगाए गए निराधार आरोपों की वजह से आज किसी ईवीएम को गोदाम से नहीं निकाला गया और कर्मचारियों को उनके बिना ही अन्य माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बताते चले, मंगलवार शाम ईवीएम बदलने का आरोप लगा सपा-सुभासपा गठबंधन समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा,धरना प्रदर्शन किया था। पहड़िया मंडी में ईवीएम पकड़े जाने की अफवाह शहर में फैल गई। इसके बाद पहड़िया मंड़ी सहित शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी। हरतीरथ, अंबिया मंडी, पीलीकोठी, छोहरा, नेशनल इंटर कालेज, मनहर, गोलगड्डा इलाके में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। रात दस बजे सपा समर्थकाें ने पहले हरतीरथ तिराहे के पास चक्का जाम किया। बाद में भीड़ जुटी तो गोलगड्डा तिराह जाम कर दिया।

माहौल तल्ख होता देख भारी पुलिस फोर्स शहर में तैनात की गई । स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने का प्रयास किया। कमिश्नरेट की दस थानों की फोर्स सहित अतिरिक्त पुलिस बल पहड़िया मंडी बुलाई गई। बाद में पकड़ी गई ईवीएम की जांच हुई तो मामला शांत हुआ।