सेना के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी काे एसटीएफ ने दबाेचा 

सेना के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी काे एसटीएफ ने दबाेचा 

सेना के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी काे एसटीएफ ने दबाेचा 

लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मेरठ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम की सयुंक्त टीम ने बागपत जनपद के ग्राम हेवा निवासी राहुल कुमार को मेरठ से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बिहार के वह अपने साथी राजू पटेल और हरियाणा निवासी सोमवीर के साथ भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों को प्रभाव में लेकर उनसे मोटी रकम वसूलता है। उसके एवज में उसे पचास हजार रुपये मिलता है। वर्ष 2018 में में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में नकल कराने के मामले में अपने साथी सोमवीर आदि के साथ जेल भी जा चुका है। जेल से छूटने के बाद सोमवीर ने उसे आर्मी से भर्ती कराने के लिए लड़के उपलब्ध कराने को कहा था और राजू पटेल से उसकी बात कराया था। इसके बदले राजू ने उसे पचास—पचास हजार रुपये देने को कहा था। इस पर अपने साथियों के साथ मिलकर राजू से कुछ लोगों का सम्पर्क कराया था। राजू ने सोमवीर को दिया था। उसके माध्यम से सुमित के माध्यम से मिला था। सुमित ने एक—एक सेट उसे देकहमर कहा था कि चयनित लोगो को बुलाकर उन्हें दे देना। इसी क्रम में यहां हुआ था,जो गिरफ्तार कर लिया गया।