सोशल मीडिया पर की थी अभद्र धार्मिक टिप्पणी, अभियुक्त गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर की थी अभद्र धार्मिक टिप्पणी, अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। थाना नारखी पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक ने अभद्र धार्मिक टिप्पणी की थी जो वायरल हो गई। जैसे ही इस अभद्र टिप्पणी की जानकारी सोशल मीडिया सेल टीम को हुई तो टीम ने इसका संज्ञान लेकर जांच की। थाना नारखी पुलिस ने धारा 196 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई। सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को रविवार को ग्राम दौलतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका नाम लोकेन्द्र कुमार पुत्र चोब सिंह बताया है। वह दौलतपुर थाना नारखी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के आधार पर उसके खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।