लोकबंधु राज नारायण की 38वीं पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी पुष्पांजलि
लोकबंधु राज नारायण की 38वीं पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी पुष्पांजलि
कानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। लोकबंधु राज नारायण कुशल राजनेता व समाजवादी विचारक के साथ-साथ एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। आजादी की लड़ाई में उन्होंने अहम योगदान दिया था। जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व: इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था ताे लोक बंधु राज नारायण 19 महीने जेल में भी रहे थे। यह बातें मंगलवार को सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने लोकबंधु को यादकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कही।
समाजवादी विचारक स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानी लोक बंधु राज नारायण की 38वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को नवीन मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं परिचर्चा कार्यक्रम किया गया। विचार गोष्ठी एवं परिचर्चा का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि लोकबंधु राज नारायण का स्वर्गवास सन 1986 में हुआ और उनका अंतिम संस्कार बनारस में हुआ था। लोकबंधु राज नारायण छात्रों, युवा और समाजवादियों को सदैव प्रशिक्षण व समाजवाद की पाठशाला लगाकर कॉलेज की राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहें। कानपुर आगमन पर विदेशी पेय का विरोध लोकबंधु राज नारायण ने किया और समाजवादियों से भी ऐसे पदार्थों जो विदेशी कंपनी के हैं उसके बहिष्कार का आवाहन किया।
गोष्ठी एवं परिचर्चा में प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, डा.नीतेंद्र यादव, दीपा यादव, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, सत्यनारायण गहरवार, महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, दीपक खोटे, शादाब आलम, रजत मिश्रा, सौरभ सिंह, संजय निषाद, राजेंद्र जैसवाल, राजेंद्र सोनकर, विनय गुप्ता, जस्वेंद्र निषाद, सैयद आरिफ, संतोष वर्मा, आसिफ सिद्दीकी, इंद्रदेव यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।