मुलायम सिंह यादव पर की टिप्पणी को लेकर उप्र में सपा कार्यकर्ता जता रहे विरोध

मुलायम सिंह यादव पर की टिप्पणी को लेकर उप्र में सपा कार्यकर्ता जता रहे विरोध

मुलायम सिंह यादव पर की टिप्पणी को लेकर उप्र में सपा कार्यकर्ता जता रहे विरोध

लखनऊ, 22 जनवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा की गई ​टिप्पणी को लेकर समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में महंत राजू दास के विरूद्ध प्रदर्शन जारी है, समाजवादी कार्यकर्ता सांकेतिक पुतला भी महंत का फूंक रहे हैं।

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी और समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास का पुतला फूंका तो अयोध्या में पुराने समाजवादी नेता सड़क पर उतर आये और राजू दास को पागल दिवालिया बताते हुए प्रदर्शन किया। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के महानगर के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह के सम्मान की बातों को रखते हुए राजू दास का पुतला फूंक दिया।

बीते 24 घंटें में कानपुर में समाजवादी व्यापार सभा, प्रयागराज में छात्रसंघ भवन के निकट समाजवादी छात्र सभा ने महंत राजू दास का पुतला फूंका तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी नेताओं की ओर से सुबह से ही महंत राजू दास के पुतले दहन हो रहे है।

समाजवादी पार्टी की युवा नेता एवं सांसद प्रिया सरोज ने महंत राजू दास पर कहा कि कुछ साधु संत अभद्र टिप्पणी से ही अपनी राजनीति चमकाने में जुटे रहते हैं। देश के प्रतिष्ठित राजनेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी करने वाले महंत राजू दास को अपने रवैये के लिए माफी मांगना चाहिए।

बता दें कि महाकुम्भ में समाजवादी पार्टी के पंडाल में लगायी गयी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर अयोध्या से आने वाले महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर ''अगर आप कुम्भ मेले में जा रहे है तो इस......'' लिखा था। इसके बाद समाजवादी पार्टी के छोटे बड़े पदाधिकारियों ने महंत राजू दास को दिमागी रूप से बीमार तक कह दिया।