मैहर: महाकुंभ से लाैट रहे दाेस्ताें की कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की माैत, चार घायल
मैहर: महाकुंभ से लाैट रहे दाेस्ताें की कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की माैत, चार घायल
मैहर, 22 जनवरी (हि.स.)। मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मंगलवार रात प्रयागराज महाकुंभ से अमृत स्नान कर वापस घर लौट रहे दाेस्ताें की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं कार सवार चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां चारों घायलों का उपचार जारी है। हादसा तब हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पांच दोस्तों की कार सड़क पर अचानक आए गायों के झुंड से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।
दरअसल घटना मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में आने नेशनल हाइवे 30 पर हुई। यहां के गांव नादन टोला के पास मंगलवार देर रात करीब 11 बजे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार वापस कटनी जा रही थी। वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे मे कार सवार संजय कुशवाहा निवासी कन्दवारा कटनी की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। घायलों में शुभम राय, मोहित कुशवाहा, सनी राय, सुशील लोधी सभी निवासी कंदवारा कटनी के बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया है।
अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक राहुल कटनी जिले के कंधवारा का निवासी था। राहुल ने 15 दिन पहले ही सेकंड हैंड कार (एमपी 22 सीए 2911) खरीदी थी। इसी खुशी में दोस्तों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में गया था। कार में सभी दोस्त महाकुंभ से स्नान कर वापस कंदवारा जिला कटनी जा रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 30 ग्राम नादन टोला के पास सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपाटन थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू कर अभी घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा सभी लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आंगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।