महाकुम्भ में 117 बसें भेजने के लिए रोडवेज निगम ने की तैयारी
भगवा रंग में रंगी जा रही बसें
हमीरपुर, 15 नवम्बर । हमीरपुर जिले में रोडवेज निगम ने महाकुम्भ में बसें भेजने के लिए अब तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक सौ सत्रह बसें भगवा रंग में रंगी जाएगी। नब्बे फीसदी से अधिक यात्री बसों को महाकुम्भ में भेजने की तैयारी से यहां परिवहन निगम के सामने विभिन्न रूटों पर यात्री बसें दौड़ाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। महाकुम्भ के दौरान जिले में परिवहन निगम के दो डिपो के बेड़े में सिर्फ तेरह बस बचेगी।
परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो में साठ यात्री बसें हैं जो इन दिनों कानपुर, लखनऊ और दिल्ली समेत तमाम रूटों पर दौड़ाई जा रही है। शासन ने लेटर जारी कर हमीरपुर डिपो से कम से कम पचास यात्री बसें महाकुम्भ में भेजने के निर्देश दिए ंहै। खास बात तो यह है कि योगी सरकार में महाकुम्भ में ये बंसे पहले भगवा रंग में रंगी जाएगी फिर इन्हें यहां से रवाना की जाएगी। शासन के इस निर्देश से हमीरपुर डिपो के अधिकारी चिंता में पड़ गए हैं। क्योंकि साठ बसों के बेड़े में पचास बसें प्रयागराज भेजने से यहां यात्रियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि अभी डिपो के पास दो दर्जन से अधिक बसें भगवा रंग की है। बताया कि जो भी बसे महाकुम्भ के लिए भेजी जाएगी उन्हें भगवा रंग की होगी। इसीलिए अब बसों को भगवा रंग में कराने की तैयारी शुरू की जाएगी। बता दे कि प्रयागराज में महाकुम्भ जनवरी मास से फरवरी मास तक चलेगा। एक माह के लिए इतनी बड़ी संख्या में बसों के महाकुम्भ में भेजने से हमीरपुर जिले में यात्रियों के सामने बड़ी दिक्कतेंआएगी। जिसे लेकर परिवहन निगम के अधिकारी चिंता में है।
--महाकुम्भ जाने वाले बसें होगी भगवा कलर में
हमीरपुर डिपो के अलावा परिवहन निगम के राठ डिपो से भी 67 बसें महाकुम्भ में भेजी जाएगी। राठ डिपो के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि डिपो में 70 बसे है जिनमें 67 बसें महाकुम्भ के लिए प्रयागराज भेजी जाएगी। ये बंसे भगवा कलर में होगी। बताया कि महाकुम्भ के मद्गदेनजर डिपो को नई बंसे मिल सकती है, जिससे यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो सके।