मुख्य सचिव के शीर्ष समिति की तृतीय बैठक के दृष्टिगत हुई समीक्षा
समीक्षा बैठक में 500 करोड़ तक की 100 परियोजनाओं पर बनी सहमति
प्रयागराज, 16 मई (हि.स.)। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अगले सप्ताह प्रस्तावित महाकुंभ 2025 के शीर्ष समिति की तृतीय बैठक के दृष्टिगत प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा मंगलवार की शाम मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता एवं मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द की उपस्थिति में हुई। जिसमें लगभग 500 करोड़ तक की 100 से अधिक प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की गई।
प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में हुई बैठक के दौरान उन सभी का औचित्य परीक्षण कराते हुए शीर्ष समिति की अगली बैठक से पूर्व अग्रिम कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव के सामने अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने की सहमति बनी। इनमें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की 18 परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग की 36 परियोजनाएं, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 11 परियोजनाएं, उत्तर प्रदेश जल निगम की 5 परियोजनाएं तथा पर्यटन विभाग की 2 परियोजनाएं सम्मिलित की गई हैं। पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं के अंतर्गत होटल इलावर्त एवं त्रिवेणी दर्शन के जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य होना है जिसके दृष्टिगत बैठक में इन प्रस्तावों का तकनीकी एवं वित्तीय परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु शीर्ष समिति की तृतीय बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जल निगम द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं के अंतर्गत मेला क्षेत्र में 15 नग नए नलकूपों का निर्माण और 15 नग नलकूपों के रीबोर का कार्य, झूंसी की तरफ अस्थाई टॉयलेट के श्राव को प्रवाहित करने हेतु सीवर लाइन बिछाने का कार्य एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस से अंतः संयोजन का कार्य, गंगा नदी के पूर्वी मेला क्षेत्र (झूंसी तरफ) जीटी मार्ग से छतनाग मार्ग तक एवं गंगा नदी के पश्चिमी कुंभ मेले क्षेत्र में स्थाई पाइपलाइन (लगभग 3200 मीटर) बिछाने एवं नलकूप निर्माण का कार्य तथा विभिन्न उपकरणों की खरीद का कार्य होना है।
बताया गया कि अभी तक शीर्ष समिति की प्रथम एवं द्वितीय बैठक में लगभग 2100 करोड़ से अधिक की 87 परियोजनाओं को अनुमोदन मिल चुका है। इन सभी परियोजनाओं का निविदा एवं वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है एवं उन सभी पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।