राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य का परिणाम घोषित

बीस पदों के लिए मिले कुल 13 अभ्यर्थी

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य का परिणाम घोषित

प्रयागराज, 13 मई । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार की शाम उप्र के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य एनाटमी के कुल 20 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है।

आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य एनाटमी के कुल 20 पदों में मेडिकल के 12 पदों तथा नॉन मेडिकल के आठ पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए 09 एवं 10 मई 2022 को साक्षात्कार हुआ था।

संयुक्त सचिव ने बताया कि आयोग ने शिवानी ढींगरा, प्रेम सिंह, सुशोभना, राबर्टन गौतम, प्रतिभा शाक्य, दीपू सिंह कटारिया, अर्जित गंगवार, रघुवीर सिंह मण्डलोई, अनुज कुमार, आशीष गुप्ता, संदीप कुमार शर्मा, पूजा गौतम एवं डॉ श्याम विनय शर्मा को चयन के लिए सफल घोषित किया है।

इसमें मेडिकल श्रेणी के अंतर्गत ओबीसी के पांच पद, अनु.जाति के एक पद तथा नॉन मेडिकल के अंतर्गत अनु.जाति के एक पद पर अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण पुनर्विज्ञापन किये जाने की संस्तुति की गयी है। जिन अभ्यर्थियों का चयन औपबन्धिक रूप से हुआ है, उनका चयन आयोग द्वारा वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा।