डाटा फीड न करने वाले दस स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति

डाटा फीड न करने वाले दस स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति

डाटा फीड न करने वाले दस स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। जनपद के सभी स्कूलों को यू डायस प्लस के तहत डाटा फीड करना है। भले ही वह किसी भी बोर्ड के विद्यालय हों। यह कार्य समाप्त होने को है, लेकिन कई स्कूलों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है। जिस पर खंड शिक्षाधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह ने ऐसे 10 स्कूलों की सूची बीएसए को भेजी है और उनकी मान्यता प्रत्याहरण के लिए भी लिखा है।



बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बुधवार को बताया कि सत्र 2022-23 का यू डायस प्लस भरने का निर्देश सभी स्कूलों को दिया गया था। नगर क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने इस कार्य को पूरा नहीं किया। अब सभी का यू डायस कोड बंद करने या निरस्त करने के साथ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों में गंगा देवी स्मारक एसएस मंदिर, गंगा सरन एसवी मंदिर जूनियर हाईस्कूल, महर्षि भरद्वाज उच्च माध्यमिक विद्यालय, यूनिटी पब्लिक स्कूल जूनियर हाईस्कूल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल मिशन, मुंशी प्रेमचंद बाल विद्यालय, पीडी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल, अली मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर, रवींद्र मेमोरियल सरस्वती विद्या निकेतन शामिल हैं।

खंड शिक्षाधिकारी नगर प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को निरंतर फोन एवं वाट्सएप के माध्यम से सचेत भी किया गया। जिन्होंने रूचि नहीं दिखाई, अब ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे 10 स्कूलों की सूची बीएसए को भेजी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सूचीबद्ध स्कूल सहयोग नहीं कर रहे। यहां तक कि दूरभाष पर वे ठीक से बात भी नहीं कर रहे।