आरबीआई की अधिकृत हिताची रेलवे स्टेशनों पर लगाएगी एटीएम मशीन

आरबीआई की अधिकृत हिताची रेलवे स्टेशनों पर लगाएगी एटीएम मशीन

आरबीआई की अधिकृत हिताची रेलवे स्टेशनों पर लगाएगी एटीएम मशीन

प्रयागराज, 07 नवम्बर । रेल यात्रियों के लिए बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा 08 स्टेशनों पर एटीएम मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आरबीआई द्वारा अधिकृत हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को यह टेंडर ई-ऑक्शन के माध्यम से दिया गया है।



जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरबीआई द्वारा अधिकृत हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने यह करार रेलवे के साथ पांच वर्ष के लिए किया है। हिताची द्वारा निर्धारित स्टेशनों पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जल्द ही निम्न स्टेशनों पर एटीएम मशीन की अतिरिक्त सुविधा रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज छिवकी, इटावा स्टेशन, मिर्जापुर स्टेशन, मानिकपुर, फतेहपुर, दादरी रेलवे स्टेशनों पर एटीएम मशीन लगने से रेल यात्रियों को कैश के लिए अब नहीं भटकना होगा। इस सुविधा से यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को कैश लेने स्टेशन परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एटीएम से यात्री एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये निकाल सकता है।