इविवि : संगीत एवं प्रदर्शन कला विभागाध्यक्ष बनी प्रो. रेनू जौहरी

इविवि : संगीत एवं प्रदर्शन कला विभागाध्यक्ष बनी प्रो. रेनू जौहरी

इविवि : संगीत एवं प्रदर्शन कला विभागाध्यक्ष बनी प्रो. रेनू जौहरी

प्रयागराज, 09 जनवरी । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रो. रेनू जौहरी ने संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।

इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. रेनू जौहरी विभाग में 2004 से कार्यरत हैं। तबला संभाग से अध्यक्ष पद ग्रहण करने वाली आप प्रथम शिक्षिका हैं। पूरे भारतवर्ष में तबला-लय ताल विषय में तीन उच्च स्तरीय शोध कार्य (पीएचडी/डीलिट/मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट) करने वाली एकमात्र महिला आप ही हैं।
डॉ. कपूर ने बताया कि प्रो. रेनू जौहरी की 13वीं पुस्तक विमोचन के लिए तैयार है। वह अंतरराष्ट्रीय, पीयर-रिव्यूड, रैफरैड, द्विभाषी, छमाही, यूजीसी केयर एंलिस्टेड जर्नल कुतप की संस्थापिका एवं संपादक हैं। संगीत एवं अन्तर विषयक आपके लगभग 70 से ज्यादा लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इन सबके बावजूद विभागाध्यक्ष के रूप में आपका एक ही उद्घोष है ’विभाग सर्वोपरि है’।