प्रो. कुमार बीरेंद्र और प्रो. राजेश गर्ग बने छात्रावास वार्डेन, डॉ रितु मिश्रा बनीं अधीक्षक

प्रो. कुमार बीरेंद्र और प्रो. राजेश गर्ग बने छात्रावास वार्डेन, डॉ रितु मिश्रा बनीं अधीक्षक

प्रो. कुमार बीरेंद्र और प्रो. राजेश गर्ग बने छात्रावास वार्डेन, डॉ रितु मिश्रा बनीं अधीक्षक

प्रयागराज, 17 अप्रैल (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. कुमार बीरेंद्र सिंह को सर सुंदर लाल छात्रावास का संरक्षक (वार्डेन) बनाया गया है।

यह जानकारी इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो.जया कपूर ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसी क्रम में हिन्दी विभाग के ही प्रो. राजेश कुमार गर्ग को डायमंड जुबली छात्रावास का संरक्षक (वार्डेन) नियुक्त किया गया है। जन्तु विज्ञान (प्राणी शास्त्र) विभाग की डॉ. रितु मिश्रा को शताब्दी महिला छात्रावास का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।