ईसीसी शिक्षक संघ में प्रो थॉमस अध्यक्ष और डॉ. प्रेम प्रकाश सचिव निर्वाचित
ईसीसी शिक्षक संघ में प्रो थॉमस अध्यक्ष और डॉ. प्रेम प्रकाश सचिव निर्वाचित

प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। ऑक्टा की यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय अध्यापक संघ के चुनाव में सर्वसम्मति से प्रोफेसर थॉमस अब्राहम को अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप प्रिया को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर शिखी सहाय को महिला उपाध्यक्ष, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह को सचिव, डॉ. अभिनव लाल को संयुक्त सचिव तथा डॉ. अरुणय मिश्र को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
ऑक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर सोनाली चतुर्वेदी ने ऑक्टा द्वारा नियुक्त दो पर्यवेक्षकों प्रोफेसर मार्तंड सिंह और डॉ. विवेकानंद त्रिपाठी की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण एस मोजेज़ ने सभी पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई। पूर्व इकाई अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार निगम ने सभी शिक्षकों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह, प्रोफेसर कुसुमलता पाण्डेय, प्रोफेसर जस्टिन मसीह, प्रोफेसर शारदा सुंदरम, प्रोफेसर विवेक भदौरिया, प्रोफेसर अशोक पाठक, प्रोफेसर आशुतोष शुक्ला, डॉ. यू बी सिंह, डॉ. अनिल शुक्ला सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।