प्रयागराज रेंज को मिले 400 दरोगा, प्रशिक्षण 13 से
प्रयागराज रेंज को मिले 400 दरोगा, प्रशिक्षण 13 से
प्रयागराज, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चयनित 9055 दरोगाओं को आज नियुक्ति पत्र सौंपा। चयनित दरोगाओं का प्रशिक्षण 13 मार्च से सीतापुर सहित अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों पर शुरू होगा।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीआईजी चन्द्र प्रकाश ने प्रयागराज जोन के 400 चयनित दरोगा को एएमए के हाल में नियुक्त पत्र सौंपा। चयनित दरोगाओं में प्रयागराज के होनहार छात्र अंकित कुमार सिंह पुत्र डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, वैचारिक शिक्षक संघ) को भी यूपी दरोगा भर्ती में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। अंकित कुमार सिंह बीटेक एवं बीएससी मैथ के बाद दिल्ली में एक साल की कोचिंग के बाद घर रहकर तैयारी करते थे।
डाॅ ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि अंकित कुमार सिंह को कई सफलताएं मिल चुकी हैं। उनको रेलवे स्टेशन मास्टर, एनटीपीसी, कामर्शियल टिकट कलेक्शन, एमएसजी हवलदार एवं अभी हाल ही में पुनः सीजीएल में भी डाक्यूमेंट्स वेरिफेकेशन फाइनल हो चुका है। अंकित का सपना प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। अंकित कुमार के दरोगा चयनित होने पर उनके घर नैनी में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।