प्रयागराज एसटीएफ ने जाली नोट तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज एसटीएफ ने जाली नोट तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज, 11 अगस्त । एसटीएफ की फील्ड यूनिट एवं नैनी थाना की पुलिस ने गुरुवार को छिवकी प्रयागराज स्टेशन से 3 लाख 40 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बंगाल के रास्ते प्रयागराज होते हुए जाली नोट लेकर प्रतापगढ़ जा रहे थे।
एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड यूनिट द्वारा नैनी थाना क्षेत्र से जाली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। नैनी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये नोट दो हजार के थे, जिनकी संख्या 170 थी यानि कुल 3,40,000 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से विश्वजीत सरकार एवं संतोष के गिरोह से जाली नोटों का व्यवसाय किया करते हैं।
अभियुक्त प्रयागराज के बबलू चौरसिया थाना मऊआइमा एवं मदनलाल प्रतापगढ़ के निवासी हैं। ये दोनों नोट लेकर प्रतापगढ़ निवासी अक्षय चौरसिया के लिए फेक करेंसी लेकर छिवकी स्टेशन प्रयागराज पहुंचे थे। जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।