प्रयागराज नगर निगम ने गृहकर वसूली में शुरु की कुर्की की कार्यवाही
प्रयागराज नगर निगम ने गृहकर वसूली में शुरु की कुर्की की कार्यवाही
प्रयागराज, 04 फरवरी । नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा गृहकर वसूली के क्रम में 50 हजार से अधिक के बड़े बकायेदारों पर जारी की गयी नोटिस अवधि बीत जाने के उपरान्त भी गृहकर न जमा करने के कारण सभी जोन कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कर अधीक्षकों द्वारा प्रस्तावित भवनों पर कुर्की किये जाने की कार्यवाही आज से शुरू कर दी गयी।
नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा कुर्की नोटिस की सूचना प्रकाशित होने के पश्चात् 03 फरवरी तक 16 भवन स्वामियों द्वारा अपने-अपने भवन पर बकाया गृहकर की धनराशि का भुगतान करते हुए कुर्की की कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया था। कुर्की नोटिस की सूचना के उपरान्त भी जिन भवन स्वामियों द्वारा संज्ञान नही लिया गया, उन पर विधिक कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी को जोनवार टीम गठित कराते हुये मौके पर पुलिस बल के साथ बकायेदारों के विरूद्ध भवनों के सीलिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में शनिवार को कुर्की कार्यवाई की निर्धारित तिथि में जोन-3 कटरा स्थित भवन संख्या 118ए/5एफ-26 महात्मा गाँधी मार्ग सिविल लाईन्स प्रयागराज के भवन स्वामी राजेश सैनी पर बकाया धनराशि 39,46,401 रू. के सापेक्ष कुर्की कार्यवाही पर अमल करते हुए काॅम्पलेक्स में स्थित बकायेदार भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर सीलिंग की कार्यवाई करते हुए उसे सीलबन्द किया गया। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी के नेतृत्व में जोन 3 कटरा के कर अधीक्षक व वसूली टीम के साथ सिविल लाईन्स थाने के पुलिस सब इन्सपेक्टर अजीत सिंह व अमित सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।