उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पुरानी पेंशन लागू कराने को झोंकी ताकत

उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पुरानी पेंशन लागू कराने को झोंकी ताकत

लखनऊ, 04 फरवरी। भारतीय रेलवे मजदूर संघ से जुड़े उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (एनआरडब्लूयू) के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू कराने को पूरी ताकत झोंक दी है। एनआरडब्लूयू के कर्मचारी नेताओं ने लखनऊ में बैठक कर नई दिल्ली तक अपनी आवाज पहुंचाने की तैयारी कर ली है।

उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन के सहायक महामंत्री हरेन्द्र सिंह भदौरिया ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने के लिए बीते कुछ माह से कई बैठकें कर ठोस कदम उठाये गये हैं। पुरानी पेंशन पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ के नेताओं ने मांग पत्र तैयार किया है और उसी को चर्चा कर आगे बढ़ाया जा रहा है। नई दिल्ली तक अपनी बातों को पहुंचाने की अब तैयारी है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में चारबाग क्षेत्र में उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने बैठक की और पुरानी पेंशन योजना के बंद होने से कर्मचारियों के हुए नुकसान की चर्चा की हैं। बैठक में पुरानी पेंशन के फायदों पर भी सभी सदस्यों ने अपने विषय बिन्दुओं को रखा। अपनी यह मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म किया जाये। उसकी जगह पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये।

राष्ट्रपति को पत्र भेजने की तैयारी

पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे संगठनों ने आगामी योजना के मद्देनजर राष्ट्रपति को पत्र भेजने की तैयारी कर ली है। इस योजना में अभी भारतीय रेलवे मजदूर संघ पूरी तरह से शामिल नहीं है। यही कारण है कि उससे सम्बद्ध यूनियनें भी शामिल नहीं हो सके हैं।