UP में टेस्ट बढ़े, कोरोना के 35,614 नए केस
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 हजार 614 नए मामले सामने आए हैं। 25 हजार 633 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। उनके मुताबिक 24 घंटों में प्रदेश में 2 लाख 29 हजार 578 सैंपल की जांच की गई। साथ ही आज 2500 केस कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप बाहर न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें तो केस और कम होंगे। वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी। दो दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में जगह सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।