बकरीद को लेकर पुलिस ने कसी कमर, 152 कंपनी पीएसी जिलों में भेजी गई

28260 मस्जिद और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी

बकरीद को लेकर पुलिस ने कसी कमर, 152 कंपनी पीएसी जिलों में भेजी गई

लखनऊ, 09 जुलाई । ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व रविवार को मनाया जायेगा। यह पर्व प्रदेश में तीन दिन तो उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में चार दिन तक मनाया जाता है। त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उप्र पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस वर्ष 28260 मस्जिद और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। त्योहार की संवेदनशीलता के मद्देनजर सभी जिलों में थाना स्तर पर पीस कमेटी की 3010 बैठकें, मस्जिदों के इमाम व धर्मगुरुओं की साथ 3407 बैठकें स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ की गई। इसमें कहा गया कि शासन के निर्देशानुसार खुले स्थान पर व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में सभी जिलों के 1500 थानों में बकरीद त्योहार के दृष्टिगत सांप्रदायिक रूप से कुल 2167 स्थान चिन्हित किए गए हैं। सभी जनपदों में बेहतर पुलिस प्रबंध के लिए जोन व सेक्टर में विभाजित करते हुए 2422 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें त्वरित कार्रवाई के लिए 1539 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है।

बताया कि प्रत्येक जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के समकक्ष अधिकारी की तैनाती की गई है। सांप्रदायिक हॉट स्पॉट पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पिकेट की भी तैनाती की गई है। 152 कंपनी पीएसी सभी जिलों में भेजी गई तथा 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती 11 अतिसंवेदनशील जिलों में की गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाया रखा गया है, इस पर आने वाली अफवाहों का खंडन करते हुए भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।