पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी, जानिए क्या है भाव
पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर तक महंगा
नई दिल्ली, 27 मार्च । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 113.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 98.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 93.57 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल भाव 104.90 रुपये लीटर और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले छह दिन में 5वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस तरह कुल मिलाकर छह दिनों में पेट्रोल का दाम 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 120 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 120.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 113.90 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।