कोरोना के नए मामलों में आयी थोड़ी गिरावट, 24 घंटे में 34 हजार नये मरीज मिले

कोरोना के नए मामलों में आयी थोड़ी गिरावट, 24 घंटे में 34 हजार नये मरीज मिले

कोरोना के नए मामलों में आयी थोड़ी गिरावट, 24 घंटे में 34 हजार नये मरीज मिले

नई दिल्ली, 14 फरवरी । देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे के दौरान थोड़ी कमी दर्ज की गई है। सोमवार सुबह तक कोरोना के 34 हजार 113 नये संक्रमित मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या 90 हजार 930 रही। वहीं इस अवधि में 346 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 16 लाख , 77 हजार, 641 हो गयी है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 97.68 प्रतिशत हो गया है। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख, 78 हजार 882 तक पहुंच गयी है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 10 लाख 67 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 75 करोड़ 18 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।