'तारक मेहता...' की बबीता जी पर FIR, जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप

'तारक मेहता...' की बबीता जी पर FIR, जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस वीडियो के सामने आते ही लोग मुनमुन के खिलाफ लोग लिखने लगे और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी हुई। दरअसल मुनमुन दत्ता ने 10 मई को एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था। जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है, यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था।

मुझे सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था, एक बार मुझे जब इसका मतलब पता चला तो मैंने इसे हटा दिया।