नैनी एवं छिवकी स्टेशनों पर सवारी ट्रेनें अब नहीं फंसेगी
मालगाड़ियों के नियमित संचालन के लिए किया निरीक्षण
प्रयागराज, 13 जनवरी । उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएफसीसीआईएल द्वारा तैयार किए गए सेक्शन न्यू करछना जंक्शन से सुजातपुर स्टेशन तक जिसकी दूरी 62 किलोमीटर खंड का निरीक्षण किया।
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिविल इंजीनियरिंग कार्यों एवं विद्युत कार्यों का निरीक्षण किया और डीएफसी द्वारा बनाए गए स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। अब इस रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मुम्बई जाने एवं आने वाली सवारी ट्रेनें अब नैनी एवं छिवकी स्टेशनों पर नहीं फंसेगी। डीएफसी के इस सेक्शन के खुलने से कानपुर की ओर से डीडीयू की ओर आने एवं जाने वाली मालगाड़ियां इरादतगंज लिंक लाइन, छिवकी लिंक लाइन से डीएफसी लाइन से प्रयागराज शहर के बाहर से होकर निकल जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं मुख्य रेल पथ इंजीनियर विनोद बमपाल, मुख्य सिग्नल इंजीनियर प्रशांत कुमार वर्मा, मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर अनूप कुमार अग्रवाल, डीएफसीसीआईएल के ईडी मुकेश कुमार जैन, महाप्रबंधक पश्चिम अनुराग यादव, महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल पंकज जायसवाल, महाप्रबंधक एसएंटी अर्जुन सिंह तोमर, जीएमआर ग्रुप के परियोजना निदेशक राज सिंह टाक, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर ओचई क्रुनाल मुखर्जी, केईसी सीमेंस के परियोजना निदेशक अतुल पांडेय एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र तिवारी सिस्ट्रा के कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।